अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी के अध्यक्ष ,पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री माननीय वीरप्पा मोइली जी , सदस्य श्री हरीश चौधरी जी ,प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी , नेता प्रतिपक्ष माननीय डॉ चरणदास महंत जी, प्रभारी श्री विजय जांगिड़ जी ,श्री चंदन यादव ,एवं लोकसभा प्रभारी सुबोध हरितवाल जी ने आज बिलासपुर में बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़,कोरबा और सरगुजा लोक सभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक ली, ।
बैठक में सर्व प्रथम बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा हुई , माननीय वीरप्पा मोइली जी एवं माननीय हरीश चौधरी जी ने एक एक कर संगठन और निर्वचित जन प्रतिनिधियों से बाते की ,बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ,पूर्व विधायक शैलेष पांडेय, श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, जगजीत मक्कड़, सियाराम कौशिक ,महापौर रामशरण यादव ,प्रदेश पदाधिकारी, सभी ब्लाक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, सेवादल,ययव कांग्रेस एवं अनुषांगिक संगठन के प्रमुखों ने अपना विचार रखा।
उसके बाद जांजगीर लोकसभा से प्रत्याशी डॉ शिव डहरिया, विधायक राघवेंद्र सिंह विधायक व्यास कश्यप, संदीप साहू, बालेश्वर साहू, उमेश पटेल, शेषराज हरबंस, सहित संगठन के पादधिकारी मिले,
रायगढ़ लोकसभा से प्रत्यशी डॉ मेनका सिंह ,विधायक उत्तरी जांगड़े, कविता लहरे एवं संगठन के पादधिकारी मिले ,

सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्यशी शशि सिंह ,पूर्व मंत्री अमरजीत भगत प्रेम साय टेकाम, एवं संग़ठन पदाधिकारी मिले ।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र से श्रीमती सांसद ज्योत्स्ना महंतजी, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी, पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा ,रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया जी ,पूर्व विधायक के के ध्रुव ,कोरबा महापौर, अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल, हरीश परसाई, मनोज गुप्ता, पूर्व विधायक विनय जायसवाल, पूर्व विधायक अम्बिका सिंहदेव सहित संगठन के पादधिकारी मिले,
समीक्षा बैठक लगभग 11 .00 बजे शुरू हुई , जो शाम 7.00 बजे तक चली ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *