युनुस मेनन रतनपुर

पिछले 15 दिनों के अंदर रतनपुर खुटाघाट में रिहायशी क्षेत्रों में मगरमच्छ भटक कर पहुंच रहे हैं जिसकी वजह से क्षेत्र में दहशत का माहौल है दर्शन सोमवार की सुबह रतनपुर खुटाघाट के पास ग्राम कर्रा में एक मगरमच्छ के बच्चे को देखा गया

जिसके बाद ग्रामवासियों ने मगरमच्छ के देखने के बाद इसकी जानकारी 112 के माध्यम से वन विभाग को दी। इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ के बच्चे को पकड़ कर खुटाघाट डैम में छोड़ा। पिछले दिनों भी रतनपुर के तालाब में एक इसी तरह से मगरमच्छ भटक कर पहुंच गया था

जिसके बाद उसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर वापस खुटाघाट बांध में छोड़ा था तो वहीं आप एक बार फिर से मगरमच्छ के बच्चे के रिहायशी क्षेत्र में आने से ग्राम में दहशत है और लोग वन विभाग से मांग कर रहे हैं कि इस तरह से अगर मगरमच्छ लिक क्षेत्र में पहुंचेंगे तो उन्हें सुरक्षा का खतरा है बिहार का अब आने वाले समय में सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां सुविधा बनाने की एक कोशिश की जा रही है।इस रेस्क्यू टीम में वन विभाग की टीम में मॉल्स जोशी उदय श्रीवास्तव मानस दुबे लखेराम धुर्वे एवं धीरज दुबे का अहम योगदान रहा,

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *