*पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में आषाढ़ गुप्त नवरात्र उत्सव हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा

छत्तीसगढ़ बिलासपुर सरकण्डा स्थित श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में आषाढ़ गुप्त नवरात्र उत्सव हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। पीताम्बरा पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि त्रिदेव मंदिर में गुप्त नवरात्र मे प्रतिदिन प्रातःकालीन श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी का विशेष पूजन श्रृंगार किया जाएगा।श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का महारुद्राभिषेक, महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती देवी का षोडश मंत्र द्वारा दूधधारिया पूर्वक अभिषेक किया जाएगा।परमब्रह्म मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का पूजन एवं श्रृंगार किया जाएगा।

सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है,नवरात्रि के दिनों में देवी के नव स्वरूपों की पूजा आराधना की जाती है,साल में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है जिसमें एक चैत्र नवरात्रि दूसरा शारदीय नवरात्रि और दो गुप्त- आषाढ़ एवं माघ नवरात्र होते है।

इस वर्ष आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्र का शुभारंभ शनिवार 6 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसका समापन सोमवार 15 जुलाई को होगा।यह गुप्त नवरात्रि 9 दिन नहीं बल्कि इस बार दस दिनों का है।

मातारानी के भक्त गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं,नवरात्रि में माता दुर्गा के वाहन का विशेष महत्व होता है।गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 6 जुलाई दिन शनिवार को होने जा रहा है,इस दिन देवी घोड़े पर सवार होकर धरती पर आती हैं, जोकि प्राकृतिक आपदा की सूचक है।

गुप्त नवरात्रि 2024 देवी अराधना—

6 जुलाई- माँ काली
7 जुलाई – माँ तारा
8 जुलाई – माँ षोडशी
9 जुलाई- त्रिपुरभैरवी
10 जुलाई- भुवनेश्वरी
11 जुलाई -छिन्नमस्तिका
12 जुलाई – धूमावती
13 जुलाई – बगलामुखी
14 जुलाई – मातंगी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *