‘डी.पी. विप्र महाविद्यालय को स्वायत्त अधिसूचना जारी करने हेतु राज्यपाल से मुलाकात

जनवरी 2023 में जब अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबंद्ध डी.पी. विप्र महाविद्यालय बिलासपुर को दूसरी बार राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद बैंगलोर द्वारा लगातार ‘‘ए‘‘ ग्रेड प्राप्त होने वाला छत्तीसगढ़ का एक मात्र निजी महाविद्यालय है। यह महाविद्यालय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को स्वायत्ता हेतु आवेदन प्रस्तुत करता है, जिसे मानव संसाधन भारत सरकार के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा दस शैक्षणिक सत्रों के लिए स्वायत्त महाविद्यालय का दर्जा प्रदान किया गया है। यह महाविद्यालय छत्तीसगढ़ का प्रथम निजी महाविद्यालय है, जिसे स्वायत्त घोषित किया गया है।
उच्च शिक्षा का सर्वोच्च एजेंसी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग है, तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के आदेश पर समर्थन करते हुए अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया गया। इन सब आदेशों के पश्चात् भी विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना एवं नामिति दिये जाने हेतु सतत् पत्राचार करने के पश्चात् भी विलंब किया जा रहा है। जुलाई से नवीन सत्र प्रांरभ हो चुका है तथा विश्वविद्यालय द्वारा किसी प्रकार का सहयोग न कर राज्य शासन एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नवीन शिक्षा नीति के प्रसार को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय कार्यरत् है जिनके आदेशों का सतत् अवहेलना किया जा रहा है।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा डी.पी. विप्र महाविद्यालय के स्वायत्त हेतु अधिसूचना एवं संविधिक निकायों में नामिति नहीं दिये जाने के कारण प्रशासन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री राजकुमार अग्रवाल तथा शहर के कई गणमान्य नागरिक, शिक्षाविद् आज पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर के दीक्षांत समारोह के मुख्य अभ्यागत महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रशासन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री राजकुमार अग्रवाल द्वारा स्वायत्त शासी महाविद्यालय की आवश्यकता के विषय में महामहिम से चर्चा कर महाविद्यालय का पक्ष रखा, जिसे महामहिम द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया तथा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय को अधिसूचना एवं नामिति हेतु निर्देशित करने का निवेदन किया। इसके साथ ही श्री राजकुमार अग्रवाल को राजभवन आकर स्वायत्त शासी एवं अन्य विषयों में चर्चा करने को कहा।
बिलासपुर क्षेत्र सदैव शांति एवं सहयोग के लिए अपना पहचान बनाया हुआ है महामहिम के आज मुलाकात ने ज्ञान पिपाशु छात्र एवं पालक को स्वायत्ता हेतु एक आशा की किरण जागृत किया है तथा आशा की जाती है कि महामहिम द्वारा अविलंब अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय को निर्देशित किया जायेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *