*रेल कर्मियों ने मीडिया से साझा किया अपने अनुभव

बिलासपुर मंडल रेलवे द्वारा लोको पायलट,-गार्ड (रनिंग स्टाफ) के साथ मीडिया कर्मियों की वार्ता आयोजित की गई । इसका उद्देश्य रेलवे को बेहतर दिशा में गतिशील बनाए रखने हेतु प्रशासन का प्रयास था । बिलासपुर मंडल पुरे भारतीय रेलवे में न केवल सर्वाधिक लदान करने वाला अपितु सबसे अधिक राजस्व देने वाला रेल मंडल है । युवाओं के बीच रेलवे में सेवा देने हेतु न केवल अत्यधिक क्रेज है, बल्कि समाज में लोको पायलट और गार्ड की नौकरी को अत्यंत ही सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है ।

1. लोको पायलट ने परिचालन के दौरान गर्मियों में लोको केबिन के भीतर के उच्च तापमान का मुद्दा उठाया ।
2. रायगढ़ स्थित रनिंग रूम में साफ सफाई और खाने के स्तर में सुधार होना चाहिए ।
3. अकलतरा रनिंग रूम में लगातार वाइब्रेशन, अनाउंसमेंट की समस्या के बारे में चर्चा की गई ।
4. गार्ड, ड्राइवर के टूलबॉक्स को हटाये जाने का मुद्दा भी उठाया गया ।
5. महिला लोको पायलटों द्वारा इंजन में प्रसाधन की सुविधा का मामला उठाया गया ।

  • प्रबंधन की ओर से उपस्थित अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में लगभग चार हजार लोको पायलट के पदों पर भर्ती की जा रही है एवं हर क्षेत्र में लगातार सुधार किया जा रहे हैं, जो कि इस प्रकार हैं:-

1. बिलासपुर लोकोशेड में वर्तमान में लगभग 200 लोको हैं, जिसमें 181 लोको में एसी की सुविधा रेट्रो फिटमेंट के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है, जो कि रनिंग में है । शेष 19 लोको में भी जल्द ही एसी की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी । यह भी उल्लेख किया गया कि नए बन रहे लोको में एसी की सुविधा पहले से उपलब्ध कराई जा रही है ।

2. रायगढ़ स्थित रनिंग रूम में साफ सफाई और खाने के स्तर में सुधार के लिए लगातार मानीटरिंग की जा रही है और वहाँ की समस्याओं को तत्काल दूर करने का आश्वासन दिया गया ।

3. अकलतरा में एक नए रनिंग रूम बनाने का प्रस्ताव 7 करोड़ की लागत से किया गया है और इस पर जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

4. गार्ड, ड्राइवर के टूलबॉक्स को हटाये जाने का मुद्दा भी उठाया गया, इसमें यह उल्लेख किया गया कि रेलवे बोर्ड के द्वारा आवश्यक टूल किट को इंजन में ही उपलब्ध कराया जा रहा है । साथ ही टूल किट के आवश्यक उपकरणों को आवश्यकतानूसार कम भी किया गया है ।

5. महिला लोको पायलटों के लिए इंजन में प्रसाधन की सुविधा हेतु जगह चिन्हित की जा रही है एवं इस सुविधा को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा ।

********

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *