*

सीयूईटी पीजी प्रवेश 2024 काउंसिलिंग- स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा देने वाले छात्र होंगे शामिल, 12 जुलाई को काउंसिलिंग
बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में दिनांक 12 जुलाई, 2024 को सीयूईटी स्नातकोत्तर स्तर प्रवेश काउंसिलिंग 2024 का आयोजन किया जाएगा। नैक से ए++ ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के सक्षम नेतृत्व एवं कुशल मार्गर्शन में विश्वविद्यालय में काउंसिलिंग की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया।
छात्र-छात्राओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि कि सीयूईटी स्नातकोत्तर स्तर प्रवेश काउंसिलिंग 2024 में ऐसे विद्यार्थियों को शामिल होने की पात्रता होगी जिनके पास स्नातक स्तर पर अंतिम वर्ष की अंकसूची नहीं है अथवा परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है। ऐसे विद्यार्थियों को तात्कालिक तौर पर अस्थाई प्रवेश (प्रोविजनल एडमिशन) प्रदान किया जाएगा। ऐसे विद्यार्थियों का प्रवेश बिना किसी पूर्व सूचना के प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा अगर वे 30 जुलाई, 2024 तक अपने स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम या अंकसूची जमा नहीं करते हैं।
*विद्यार्थियों को देना होगा वचन पत्र*
जिनके पास स्नातक स्तर पर अंतिम वर्ष की अंकसूची नहीं है अथवा परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुआ है ऐसे सभी विद्यार्थियों को अस्थाई प्रवेश के समय संबंधित विभागाध्यक्ष को वचन पत्र देना होगा।
*हेल्प डेस्क की सुविधा*
सीयूईटी स्नातकोत्तर स्तर प्रवेश काउंसिलिंग 2024 के मद्देनजर विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गईं। विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न स्थानों हेल्प डेस्क लगाया गया है जिसमें सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपलब्ध रहेंगे। जिससे विद्यार्थियों को समस्त जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
चार हेल्प डेस्क- 01. संत गुरु घासीदास बाबा की प्रतिमा के समीप 02. यूटीडी भवन के सामने 03. केन्द्रीय ग्रंथालय के सामने 04. शिक्षा विभाग के समीप।
*अभिभावकों के लिए रजत जयंती सभागार में व्यवस्था*
प्रवेश हेतु काउंसिलिंग में शामिल होने आये विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए रजत जयंती सभागार में व्यवस्था की गई है।
*5 रुपये में मिलेगा ई-रिक्शा*
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा सारथी योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा एवं ई-रिक्शा में बैठने के लिए रुपये 5/- प्रति व्यक्ति प्रति ट्रिप रहेगा।
*दिनांक 12 जुलाई, 2024 को कक्षाएं स्थगित*
उल्लेखनीय है कि दिनांक 12 जुलाई, 2024 को सीयूईटी स्नातकोत्तर स्तर प्रवेश काउंसिलिंग 2024 को दृष्टिगत रखते हुए विश्वविद्यालय के यूटीडी के विभागों की कक्षाएं स्थगित रहेंगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *