कलयुगी बेटे ने रोकटोक से तंग आकर अपने मां और बड़े भाई को मौत दे दी।मामला सम्भाग मुख्यालय जगदलपुर में बीते गुरुवार को हुए दोहरे हत्याकांड की हे।तो वही जगदलपुर पुलिस ने मामले का खुलासा 24 घंटे के अन्दर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने किया।आपको बता दें कि जगदलपुर के अनुपमा चौक में एक ही परिवार के दो सदस्यों की हत्या हुई थी तीसरे सदस्य को बाथरूम मे पड़े बेहोशी के हालत से बचा लिया गया था, पुलिस हर एंगल से आरोपियों की तलाश कर रही थी लेकिन पुलिस को शक था कि मारने वाला और कोई नहीं घर का ही सदस्य है, मां और बड़े बेटे का अंतिम संस्कार करने के बाद जब छोटे भाई को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई तब उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया

उसने पुलिस को बताया कि कई महीनो से दोनों भाई के बीच जमीन विवाद चल रहा था,और छोटे भाई नीतेश ने लाखो रुपए कर्ज ले रखा था। जिसके चलते विगत कुछ माह से गृह कलेश चल रहा था। मां और दोनों भाई एक साथ ही रहा करते थे, बीते बुधवार रात्रि लगभग 2 बजे आरोपी नितेश सिगरेट पीने बाथरूम के पास गया हुआ था तभी बड़ा भाई आकर उसे डांटने लगा दोनों के बीच झड़प शुरू हुई और झड़प इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई ने बड़े भाई के ऊपर बर्तन से हमला कर दिया।

इस बीच मां जब बीच बाचाओ करने पहुंची तो निलेश गुप्ता ने मां के ऊपर भी वार कर दिया जिससे वह दोनों जमीन पर गिर गए मां और बड़े भाई की मौत नहीं हुई थी तब इसने गला दबाकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया आरोपी के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *