शुक्रवार की सुबह रायगढ़ के बंगुरसिया में एक ट्रेलर घर में जा घुसी,हालाकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और घर में मौजूद लोगो की जान बाल-बाल बची ।जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर लगातार हो रहे दुर्घटना और पीड़ित को मुवाबजा राशि देने किंग करते रहे। चक्काजाम की सूचना मिलते ही थाना चक्रधर नगर के टीआई अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गुस्सा ग्रामीणों को समझने की कोशिश करते थे।
वही मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।हालाकि इस तरह के लगातार बड़े वाहनों की बढ़ती दुर्घटना ने सड़क किनारे रहने वाले लोगो को चिंतित किया है वही प्रशासन को भी इस दिशा में ध्यान देने मांग अग्रेषित किया है 
