राज्य की राजधानी के निजी अस्पताल से बच्चा गायब हो जाने की घटना को दबाया जाना बंद हो, विष्णुदेव साय की सरकार दोषियों को बचा रही है – जसबीर सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री

घटना के 7 माह होने के बाद भी FIR दर्ज नहीं होना दुखद है, यह घटना से दर्शित होता है कि पूरे मामले में सरकार की असंवदेवशीलता जाहिर होती है, और कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े करती है – सूरज उपाध्याय, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता

चुकी मामला बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है, ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए,अविलंब FIR दर्ज कर दोषियों को सरकार भेजे जेल, मामले को दबाना बंद करे सरकार, विष्णुदेव साय सरकार चुप्पी तोड़े है – प्रियंका शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष

रायपुर, 12 जुलाई 2024

आज आम आदमी पार्टी द्वारा रायपुर के प्रदेश कार्यालय में बेहद संवेदनशील विषय पर प्रेसवार्ता की गई। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया गया कि पार्टी के समक्ष कुछ दिन पूर्व से एक मामला मदद हेतु आया था, जिसमें बचेली, दंतेवाड़ा (बस्तर संभाग) के एक दंपत्ति को रायपुर के पहलाजानी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में 25/12/2023 को जुड़वा बच्चे (एक लड़का और एक लड़की )हुए, बच्चे के बारे में पीड़िता मां को ऑपरेशन थिएटर में दिखाया भी गया कि एक लड़का और लड़की हुए है, लेकिन उस बीच पिता को कही भेज दिया गया और बच्चे को अलग से ऑब्जर्वेशन के लिए ले जाया गया। कुछ देर बाद दंपत्ति को उसके बच्चे के रूप के दो लड़की लौटाई गई। मां के द्वारा अपने पति अशोक सिंग को बताया गया कि एक लड़का और एक लड़की थे, जिस पर पिता के द्वारा अस्पताल में काफी आपत्ति किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला ने बताया कि दंपत्ति के द्वारा बच्चों का स्वय से अस्पताल के बाहर ही सैंपल लेकर DNA की जांच हेतु लैब में सैंपल दिए गए, जिसकी रिपोर्ट आने में समय लगा और DNA रिपोर्ट में एक बच्ची का DNA 99.99पर्सेंट DNA मैच किया और दूसरी बच्ची का बिल्कुल भी DNA मैच नहीं हुआ।

पीड़ित पिता अशोक सिंग के द्वारा बताया गया कि लगभग 3 बार DNA का टेस्ट करवाने के बाद भी जब पिता का DNA मैच नहीं हुआ, तब पीड़ित दंपत्ति अशोक सिंग एवं उषा सिंह के द्वारा रायपुर के खम्हारडीह थाना में लिखित शिकायत दी, और इसी तरह पुलिस अधीक्षक रायपुर, कलेक्टर रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, सहित मुख्य न्यायधीश महोदय छत्तीसगढ़ सहित कई जगह लिखित में शिकायत की है किंतु आज तक विष्णुदेव साय सरकार और उनकी पुलिस के द्वारा मामले को दबाया जा रहा है, और कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।

मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घटना के बाद कोई कार्यवाही नहीं होने से निराश होकर पिता के द्वारा आम आदमी पार्टी से मदद की गुहार लगाई है और मदद हेतु पत्र लिखा है।

जिस पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री जसबीर सिंग,प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला के द्वारा रायपुर के राज्य कार्यालय में प्रेसवार्ता कर सरकार पर निशाना साधते हुए आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है।

प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय के द्वारा प्रेसवार्ता के माध्यम से समाज और मीडिया के लोगो से अपील की है कि मामले में अविलंब न्याय हेतु प्रयास होने थे लेकिन दुख की बात है कि आज तक मामले में FIR तक दर्ज नहीं हुई है।

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला के द्वारा बार बार सरकार पर बच्चों के मामले में असंवेदनशील होने का आरोप लगाया और कहा कि आखिर सरकार की क्या मजबूरी है कि एक पहलाजानी जैसी एक निजी अस्पताल में हुई इतनी बड़ी घटना को दबाने में लगे हुए है।

प्रियंका शुक्ला के द्वारा इस मामले को लिंग भेद के मामले से जोड़ते हुए राज्य में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए बोला कि 7 माह के बाद भी FIR दर्ज नहीं होना, यह दर्शाता है कि सरकार के संरक्षण में ये सब हो रहा है। कौन लोग है जिनको सरकार बचा रही है?? ये सब जांच का विषय है, मामले में अविलंब राजनीति से ऊपर उठकर, मामले में अविलंब FIR दर्ज कर, दोषीजनो को जेल भेजने का काम करना चाहिए।

पीड़ित पिता अशोक सिंग भी प्रेसवार्ता में स्वय मौजूद थे और उनके द्वारा भी प्रेस के लोगो से मदद की गुहार लगाई है, और बोला कि मुझे बस मेरा बच्चा मुझे मिल जाए, जिसका बच्चा हमारे पास है, उसको उसके माता पिता मिल जाए, यही मेरा निवेदन है। अशोक सिंग के द्वारा आम आदमी पार्टी से उम्मीद जाहिर करते हुए मदद की गुहार लगाई है,मदद मांगने हेतु पत्र लिखा है।

आम आदमी पार्टी क नेताओं द्वारा सरकार से मामले में चुप्पी तोड़ते हुए मामले पर संज्ञान लेने और दोषी जन पर FIR दर्ज कर जेल भेजे जाने का को कहा है ,और पीड़ित परिवार के पूरा साथ देने की बात कही , इसके लिए कानूनी लड़ाई लड़नी हो या फिर जमीन पर लड़ाई लड़नी पड़े, आम आदमी पार्टी पीड़ित पिता के साथ है और यह मांग करती है कि मामले में दोषी जो भी पाया जाए, उस पर कड़ी कार्यवाही हो और इसके पीछे का रैकेट का पता लगाकर जेल भेजा जाए।

प्रियंका शुक्ला, अधिवक्ता
प्रदेश उपाध्यक्ष
आम आदमी पार्टी
छत्तीसगढ़
8871067410

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *