
पर्यावरण संरक्षण मे योगदान रोटरी ई क्लब आफ बिलासपुर युनाइटेड ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया
यहा विशेष रूप से यह बताना उल्लेखनीय पर्यावरण संरक्षण मे योगदान रोटरी ई क्लब आफ बिलासपुर युनाइटेड ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम कियाहै कि आज का वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम रो डा मुकुल श्रीवास्तव जी कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन मे किया गया ।
सफल आयोजन मार्गदर्शन के लिए रो डाक्टर मुकुल श्रीवास्तव का विशेष आभार और साधुवाद। पर्यावरण संरक्षण मे योगदान रोटरी ई क्लब आफ बिलासपुर युनाइटेड ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जिसमे क्लब के सदस्यो द्वारा प्यारा सिंह फार्म हाउस कलमीटार रोड रतनपुर मे 120 पौधे लगाए और पौधे लगाने के बाद इसके रख रखाव देखभाल और पोषित करने की जिम्मेदारी क्लब ने ली ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम मे क्लब अध्यक्ष रो. गुरमीत सिंह अरोरा सचिव रो. डा. चरनजीत सिंह गंभीर रो. विकास केजरीवाल रो संजय दुआ रो पियूष गुप्ता रो. डा गौरव प्रजापती रो विनोद मित्तल रो प्रमोद अग्रवाल रो विनोद पाण्डेय ने संकल्प के साथ पौधारोपण किया।
