
25 दिसंबर की दोपहर मौका क्षेत्र में एक धार्मिक स्थान के पास एक बछड़े के कटे हुए सर मिलने से हिंदू धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों को पीड़ा हुई है यह एक बहुत शर्मनाक घटना है जो बड़ा दुखद भी है इस प्रकार की घटना बिलासपुर में पिछले कुछ समय से लगातार घटित हो रही है जिससे भारत देश में हिंदू समाज गौ माता के 33 कोटी देवी देवताओं का वास मानते है इस घटना से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई है

जिसे देखते हुए बुधवार को जिला गौसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर इस तरह का कृत्य करने वाले दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है उन्होंने कहा है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चैक कराकर अपराधियों की पहचान की जाए ताकि इस तरह का कृत्य करने से पहले व्यक्तिकई बार सोचे। हालांकि पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पर जांच शुरू कर दी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस मामले में लिप्त लोगों को पड़कर उन पर कार्यवाही भी की जाएगी
