डीपी भी विप्रा महा विद्यालय का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें प्रशासन समिति के सदस्य/ महाविद्यालय प्रध्यापक संघ / एलुमनी/छात्र संघ के संयुक्त तत्वाधान में एक ज्ञापन डीपी विप्रा विद्यालय को अटल बिहारी बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा स्वशासी हेतु अधिसूचना जारी करने तथा संविधिक निकायों में नामित नहीं दिए जाने की शिकायत आज की गई ।श्री धर्मजीत सिंह के द्वारा इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने का अशास्वशन दिया गया । तथा डीपी विप्रा महाविद्यालय के बारे में उन्होंने कहा कि बेहद अनुशासित समर्पित तथा शिक्षा के लिए सजक प्रहरी की तरह कार्य करने वाला यह महाविद्यालय एटोनेमस प्राप्त का अधिकारी है उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर विश्विदलय पर करवाई करने की बात कही। साथ ही छात्र हित, महाविदलाए हित तथा स्थानीय हितों को ध्यान में रखते हुए आगामी विधानसभा सत्र में इस मामले पर विधानसभा पटल पर कार्रवाई में रखेंगे। प्रतिनिधि मण्डल में राजकुमार अग्रवाल /प्रिंसिपल डॉक्टर अंजू शुक्ला/ डॉक्टर मनीष तिवारी /गोविंद सेठी/टिकेश प्रताप सिंह सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
