
*आरोपी का नाम*
1. अर्जुन सिंह पिता आनंद राम भैना उम्र 37 वर्ष साकिन बहेलिया टोला, सारबाहरा, थाना गौरेला, जिला गौ0पे0म
थाना गौरेला में सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सारबहरा में एक महिला की संदेहास्पद मृत्यु हो गई है जिस पर से संदिग्ध स्थिति की मर्ग के संबंध में थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।
थाना गौरेला की टीम के द्वारा प्रकरण की जांच के दौरान पाया गया कि मृतिका का पुत्र आदतन शराबी था अपनी माँ से शराब पीने के लिए पैसा मंगा जो नही देने पर रांपा से
मारपीट कर हत्या कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
