♦️ *महिला संबंधी अपराध पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को किया गया गिरफ्तार।*
♦️ *रिपोर्ट के महज कुछ ही घंटो के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश*
*नाम आरोपी*
अतुल सोनकर पिता गुलाब सोनकर उर्फ दयाराम उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क. 51 संतोषी मंदिर के सामने, मेनरोड चांटीडीह, थाना सरकण्डा, जिला-बिलासपुर (छ.ग.)
शाम करीब 05.30 बजे खाना खाकर अपने कमरे में सोई थी, घर का दरवाजा खुला था इसके पति छत पर टहल रहे थे। अचानक शरीर में स्पर्श होने का अहसास होने से नींद खुला तो देखी कि अतुल सोनकर इसके पास खड़ा था और छेड़छाड़ कर सीने को दबाने लगा जिससे चिल्लाने पर चुप रहने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर इसके पति एवं आसपास के लोग आये और अतुल सोनकर को पकड़ने का प्रयास किये जो मौका देख अपने स्कूटी को चाबी सहित छोड़कर मौके से भाग गया है। प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर घटना के रिपोर्ट के महज 2 घंटों के भीतर आरोपी अतुल सोनकर को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

