कॉमनवेल्थ फेसिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम को सिल्वर – मेडल जीतने में छत्तीसगढ़ रीवा बेनी और बिलासपुर की रुपाली साहू ने अहम भूमिका निभाई है। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च बर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में महिला इवेंट में भारत की 5 सदस्यीय टीम में रायपुर की रीवा बैनी, बिलासपुर की रूपाली साहू, केरल की निवेदिया नायर, पंजाब की सिमरण और हरियाणा की सेजल गुलिया ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड को 45-37 से 19 हराकर रजत पदक पक्का कर लिया। हालाकि, भारत को फाइनल में इंग्लैंड के हाथों 37-45 से हार का सामना करना पड़ा। रजत पदक जीतने में रीवा ने अकेले 22 अंकों का योगदान दिया। वहीं, व्यक्तिगत इवेंट में रीबा को नौवें स्थान पर रही। भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाली बिलासपुर के चिंगराज पारा की रूपाली साहू ने जिले समेत प्रदेश का मान बढ़ाया है,
शुक्रवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उसका गर्म जोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान रूपाली के अभिभावक समेत पड़ोसी और उसके प्रशिक्षक के साथ दोस्तों की बड़ी संख्या मौजूद रही, आतिशबाजी कर रूपाली का भव्य स्वागत किया गया वहीं उसे माला पहनाकर सम्मानित किया गया