

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सेजस मल्टीपरपज स्कूल दयालबंद बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम धीरेन्द्र केशरवानी (स्कूल के पूर्व छात्र एवं प्रतिष्ठित समाज सेवक) के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सरस्वती वंदना के पश्चात छात्र, छात्राओं द्वारा गुरु की महिमा से ओतप्रोत कविता का पठन किया गया। मुख्य अतिथि श्री धीरेन्द्र केशरवानी जी द्वारा सारगर्भित उदबोधन दिया गया। स्कूल की प्राचार्या डा. चंदना पाल द्वारा गुरु पूर्णिमा के सम्बंध में संक्षिप्त जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।



