बारिश का समय होने के साथ ही अब जीव जंतुओं का खतरा भी ग्रामीण और शहरी अंचलों में मंडराने लगा है यही वजह है कि लगातार विभिन्न स्थानों से जीव जंतु के काटने से लोगों की मौत भी हो रही है खासतौर पर इस समय बच्चों को इससे बचने की खास आवश्यकता देखी जा रही है जिसके मध्य नजर विभिन्न उपाय भी किए जा रहे हैं लेकिन फिर भी बुधवार को जांजगीर चंपा के आश्रित गांव डूमरपाली में जहरीले सांप बेलियाकरार की काटने से मौत हो गई।घटना रात 10 बजे की बताई जा रही है,जब दोनो बहन जमीन में सोई हुई थी तभी साप के काट लिया जिसके बाद दोनो का उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमे एक बहन की मौत हुई और दूसरी बहन को बिलासपुर रेफर किया गया इलाज के दौरान दम तोड़ दिया,,
सर्पदर्श के बाद दोनो बहनों की मौत से परिवार में मातम पसार गया।