मोहम्मद रफी एवं किशोर कुमार की यादों को संवारने के लिए शिवा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा बिलासपुर शहर में आयोजित “एक शाम रफी व किशोर के नाम”* मोहम्मद रफी एवं किशोर कुमार के स्मृति में संगीत कारो द्वारा बिलासपुर शहरों में तैयारियां जोर शोर से की जा रही है 31 जुलाई को मुख्य कार्यक्रम आयोजित होना तय है इस हेतु प्रस्तुति देने के लिए संगीतकारों द्वारा शहर के नौजवानों से ऑडिशन लिया जा रहा है इसी के तहत शिवा म्यूजिकल ग्रुप ने शहर के विभिन्न प्रांतो में उभरते हुए सितारों को मौका देने के लिए ऑडिशन की आयोजन किया है यह एडिशन 30 जुलाई तक लिया जाएगा

अब तक 100 से अधिक गायों को ने ऑडिशन दिया जिनमें 10 गायोंकै को मौका मिला है मोहम्मद रफी एवं किशोर कुमार की गाने को याद करते हुए जैसे कि परदा है परदा…… आज की रात….. चांद मेरा दिल …….जैसे सुपरहिट गानों में ऑडिशन देने वाले गायको ने प्रस्तुति दी यादें कार्यक्रम 31 जुलाई 2024 को सीएमडी कॉलेज सभागार में आयोजित होना तय है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहर के विशिष्ट जनें उपस्थित रहेंगे

आज का ऑडिशन शिवा म्यूजिकल ग्रुप जेकब चल लिंक रोड बुखारी पेट्रोल पंप के सामने आयोजित होना है इस ऑडिशन कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से एसकेडी फिल्म प्रोडक्शन एंड में फिल्म एंटरटेनमेंट की सहयोग रहा साथ में संगीतकारों में से मुख्य रूप से शरद पांडे मोहन चिर सागर अलीम सर अमित चक्रवर्ती श्रवण सिंह आदि उपस्थित थे

शिवा नायडू ( शिवा म्यूजिकल ग्रुप)

फोन no7828033651

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *