
शहीद विनोद सिंह कौशिक की स्मृति में 7 हजार छात्र छात्राओं का सम्मान
शिक्षा से दूर होता है जीवन का अंधकार तोखन साहू शिक्षित युवाओं के नेतृत्व में देश विकसित होगा विधायक अमर अग्रवाल बिलासपुर के केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने शहीद विनोद सिंह कौशिक की स्मृति में बहतराई मेंआयोजित एक समारोह में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन शहीद विनोद सिंह कौशिक सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया। अतिथियों ने भारत माता, स्वामी विवेकानंद और शहीद विनोद सिंह कौशिक की छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में हाई व हायर सेकंडरी स्कूल में 60 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाले लगभग 7 हजार छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और स्कूल से 100 से भी अधिक विद्यार्थियों को सम्मान के लिए बुलाया गया था को हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी के 2024 की मुख्य परीक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक नंबरों से पास हुए हैं। जो 10 वीं और 12वीं में 60 प्रतिशत से अधिक नंबरों से पास हुए है स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज स्कूल दयालबंद बिलासपुर के मेडल देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में इस मौके पर विधायक अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला उपस्थित थे।
