प्रदेश सचिव लोकेश नायक ने बताया कि अभी हाल ही में 24 दिसंबर को पीजी सेमेस्टर एवं शिक्षण विभाग स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा विषम सेमेस्टर दिसम्बर 2023 एवं विधि संकाय स्नातक / स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर जनवरी-फरवरी 2024 परीक्षाओं की अनंतिम समय सारणी जारी की गई है।जबकि वर्तमान सत्र 2023-24 में प्रवेश की प्रक्रिया लगभग अक्टूबर माह तक चली है,जिसके पश्चात ही कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से प्रारंभ हो पाया है,सेमेस्टर की कक्षाएं लगभग 2 माह ही पूर्ण हो पाई हैं, जिससे किसी भी विषय का पाठ्यक्रम पूर्ण नहीं हो पाया है,साथ ही कॉलेजों में आंतरिक परीक्षा एवं प्रायोगिक परीक्षाएं भी संपन्न नहीं हो पाई हैं,ऐसे में परीक्षाओं हेतु जारी किए गए समय सारिणी में 08/01/2024 से शुरू होने वाली परीक्षाओं की तैयारी बिना पाठ्यक्रम पूर्ण हुए नहीं हो सकती है। नियमतः न्यूनतम 90 दिवस के कार्यवधि के शिक्षण कार्य के पश्चात ही परीक्षाओं का आयोजन होना चाहिए,किंतु यह मानक भी अटल विश्वविद्यालय द्वारा पूरा नहीं कर संभावित समय सारिणी जारी किया गया है जिससे अधिकांश छात्र – छात्राएं घबराए हुए हैं। इसलिए छात्रहित में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए समय सारिणी में तिथि वृद्धि करते हुए कम से कम एक माह का अतिरिक्त समय दिया जाए एवं परीक्षाओं का आयोजन फरवरी माह के प्रथम सप्ताह से किया जाए।
इसके साथ ही लोकेश नायक ने कहा कि विगत कुछ दिनों पूर्व सैनिक भर्ती परीक्षा का भौतिक परीक्षण परीक्षा जांजगीर में आयोजित की गई थी जिसमे कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं, जो अटल विश्वविद्यालय के पूरक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले थे और सैनिक भर्ती चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने जांजगीर जाने के कारण वे अपना पूरक परीक्षा नहीं दे पाए हैं साथ ही कुछ विद्यार्थी जो स्वास्थ्य कारणों से पूरक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं, उन सभी परीक्षार्थियों का परीक्षण कर आवेदन स्वीकार कर एक बार पुनः अंतिम अवसर प्रदान कर पूरक परीक्षा में सम्मिलित किया जाए।
इस पर परीक्षा नियंत्रक तरुण धर दीवान द्वारा पीजी सेमेस्टर एवं शिक्षण विभाग स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा विषम सेमेस्टर दिसम्बर 2023 एवं विधि संकाय स्नातक / स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर जनवरी-फरवरी 2024 परीक्षाओं की अनंतिम समय सारणी में तिथि वृद्धि करते हुए छात्रहित में जनवरी 2024 के अंतिम में परीक्षाओं का आयोजन कराने का आश्वासन दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *