सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को तखतपुर पुलिस द्वारा चंद घंटो में किया गिरफतार।*
*गिरफ्तार आरोपी*
*1 राहुल ठाकुर पिता स्व गजानंद उम्र मुन्ना उम्र 23 साल साकिन ग्राम बीजा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.)।*
प्रार्थी छोटू मरावी पिता सुखराम मरावी ग्राम बीजा थाना तखतपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनॉक 01.08.2024 को दोपहर करीबन 03:00 बजे प्रार्थी व उसकी पत्नी घर में ताला बंद कर खेत मे रोपई करने गये हुए थे वापस आये तो देखे कि घर में बेड के निचे रखे नगदी रकम 6500 रूपये एवं 02 नग स्टील के थाली को कोई अज्ञात व्यक्ति घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। थाना प्रभारी तखतपुर देवेश सिंह राठौर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम गठित कर दिनाँक 02/08/2024 को संदेही राहुल ठाकुर पिता स्व गजानंद को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से 02 नग स्टील का थाली व 500रु जप्त किया गया एवं नगदी रकम 6000 रूपये को खर्च कर डालना बताया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।