
ब्रह्माकुमारीज की राखी रही आकर्षण का केंद्र
04 अगस्त 2024, बिलासपुर।
हमारा भारत देश त्योहारों का देश है और हर त्यौहार हमारी संस्कृति, सभ्यता और परंपरा से हमें जोड़ता है। हर कोई चाहता है कि हम त्यौहार अपने ही घर एवं परिवार के साथ मनाएं। हम सभी हर साल अपने भाई-बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाते हैं। लेकिन हमारे देश के सैनिकों को ज़्यादातर त्यौहार अपने परिवार के साथ मनाने का मौका नहीं मिलता। वे अपने देश की दुश्मनों से रक्षा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। उक्त वक्तव्य रोटरी क्लब में आयोजित “ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र” 2024 कार्यक्रम का आगाज के उपलक्ष्य पर ब्रह्माकुमारीज बिलासपुर की मुख्य शाखा राजयोग भवन की संचालिका बीके स्वाति दीदी ने कहा। दीदी ने सरहदों पर तैनात सैनिको के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए आगे कहा कि हम अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रहते हैं क्योंकि सैनिक हमारी सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं। सैनिक अपनी कलाई पर राखी बांधने के लिए कहे बिना ही पूरे दिल से हमारी रक्षा करते हैं। हमारे जीवन शान्तिपूर्वक है। हमारे त्यौहार उल्लास से भरे होते हैं और हमारी खुशियों में आत्मिक संतुष्टि होती है और यह सब उन सैनिकों की वजह से है जो हमारी जान की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात हैं। इन सैनिकों ने पूरे भारत देश को अपना घर और हम सब भारतवासियों को अपना परिवार माना है इनका समर्पण और बलिदान हमारी सुरक्षा और स्वतंत्रता सुनिश्चित करता है।
लायंस क्लब एम्बेसडर कमल छाबड़ा जी ने कहा कि देश की सुरक्षा में लगे हुए हमारे सैनिकों में से किसी की भी कलाई सुनी ना रहे इसके लिए जो प्रयास सिपाही फाउंडेशन के सभी मित्र जो कर रहे हैं यह एक बहुत ही सराहनी कार्य है। सिपाही फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोग लगातार कई सालों से इस प्रयास को जारी रखे हैं और हर साल ज्यादा से ज्यादा राखियां आप सैनिक भाइयों तक पहुंचा रहे हैं। बिलासपुर की बहनों ने अथक प्रयास करके राखियां बनाकर कलेक्ट करके यहां भेजी है। जिसमें स्कूली बच्चियों स्कूल के टीचर्स और शहर के बहुत सारे एनजीओएस क्लब्स में जो भेजा है यह बहुत ही सराहनी काम है, इससे बिलासपुर नगरवासियों के द्वारा देश के प्रति अपने सम्मान को प्रकट किया है। इसकी बहुत-बहुत सराहना करता हूं और रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं रोटरी क्लब के अधिकारियों की भी बहुत-बहुत सराहना करता हूं। कितने अच्छे कार्यक्रम को मंच प्रदान करके देश के प्रति अपनी प्रतिभागता प्रकट की है। पिछले 7 वर्षों से ब्रह्माकुमारी दीदियों के द्वारा सैनिक भाइयों के लिए राखी भेजी जाती है और सैनिक भाई राखी प्राप्त होने के बाद ब्रह्माकुमारी दीदी को फोन करके राखी पहुंचने की सूचना देते हैं जिससे हमारा उमंग उत्साह और बढ़ जाता है।
कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संगठन “सिपाही”, पूर्व सैनिक महासभा के सभी सहयोगी, पूर्व सैनिक संगठन व सामाजिक संगठनों के समन्वय से भारत की बहनों व स्कूली बच्चों के हाथों से बनी राखियों को सीमा में तैनात सोलह लाख सिपाहियों की कलाई तक पहुंचाने का प्रयत्न किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ एवं देश के विभिन्न शहरों से यह अभियान सेना मुख्यालय तक भारत के 16 लाख सैनिकों के लिए राखियां (रक्षा सूत्र) पहुंचाएगा।
ब्रह्माकुमारीज बिलासपुर की मुख्य शाखा राजयोग भवन के द्वारा सिपाही भाईयों के लिए 2.5 फिट की स्वास्तिक की डिजाइन में बनाई गई बड़ी राखी सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। बिलासपुर के सभी सामाजिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठन के साथ पूर्व सैनिक वारिस जी, डीके सिंह जी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन करके किया गया।
ईश्वरी सेवा में
बीके स्वाति दीदी
ब्रह्माकुमारीज, बिलासपुर

