
सरहद पर तैनात सैनिकों के लिए NGO सपना महिला समिति एवं छत्तीसगढ़ प्रांतिय अग्रवाल महिला संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 711 रक्षासूत्र भेजा गया है इस पुनीत कार्य में जिग्यासा सराफ,उपमा अग्रवाल, संतोषी विश्वकर्मा, अंजली केवट,पायल ,सुधा कंठ, शांति दुबे, निर्मला गुप्ता, अनिता झाझडिया,लता सिंघानिया, पम्मी अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, रीनू अग्रवाल, अनीता सोनथलिया, संगीता सिंघल आदि सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया है तथा हमेशा समाज सेवा में मिलकर काम करेंगे कहा इसकी जानकारी अध्यक्षा सपना सराफ ने दिया.


