सब सागर दीप फेज 2 एवं फेज 3 में निवासरत हैं जो की वार्ड क्रमांक 03 साई नगर जोन क्रमांक 01 सकरी नगर निगम बिलासपुर के अंतर्गत आता है यह की हमारा मोहल्ला सागरद्वीप कॉलोनी बिलासपुर-सकरी मुख्य मार्ग पर पर उसलापुर ओवरब्रिज के पश्चात दक्षिण दिशा में स्थित है जो की मुख्या मार्ग उसलापुर से अमेरी को जोड़ती है। चूंकि नगर निगम द्वारा इस मार्ग में अभी तक सड़क एवं नाली का निर्माण नहीं किया गया है इस कारण इस मार्ग से पैदल या वाहन से गुज़ारना अत्यंत मुश्किल है। पूरे मार्ग पर बड़े- बड़े गड्ढे बने हुए हैं। एवं नाली का निर्माण न होने के कारण नाली का पानी सड़क पर आ जाता है। जिसके कारण संक्रामक बीमारी के फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है। एवं सड़क निर्माण न होने के कारण आयी दिन हादसा होते रहता है। इस कारण इस मार्ग की सड़क एवं नाली का निर्माण करना अतिआवश्यक है।