नकली बन्दुक की नोक पर घर घुस कर महिला से दीनदहाड़े लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल शुक्रवार को भूमि विहार बिजोर निवासी शालिनी देवांगन के घर मे घुसकर कुछ असामाजिक तत्वों ने पिस्तौल अड़ाकर उनसे दो मंगलसूत्र और एक अंगूठी लूट कर मौक़े से फरार हो गए थे जिसके बाद सरकंडा पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया और बिलासपुर मे लगे लगभग 100 सी सी टीवी कैमरो को खंगाला।
साथ ही इसके साथ ही क्षेत्र के आदतन और निगरानी शुदा बदमाशों की पतासाजी कर पूछताछ की। जिस पर सरकंडा पुलिस को अहम् सुराग मिले और संदेही बदमाशो बाबू अली उर्फ़ अशरफ अली, शुभाष निषाद उर्फ़ मोगली और शिवराम यादव को हिरासत मे लिया गया और कड़ाई पूछताछ करने पर आरोपियों नें अपराध को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपियों से दो सोने का लाकेट, अंगूठी सहित नकली बन्दुक जप्त किया गया।बिलासा गुड़ी में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की अपराध को कम करने की दिशा में कोशिश अपराधिक तत्वों के लिए खौफ का कारण बनेगी