बिल्हा नगर के वरिष्ठ महिला एवं पुरुषों का सम्मान

बिल्हा हनुमान चालीसा समिति कुटिया मंदिर आदर्श नगर बिल्हा के दो वर्ष पूरा हो जाने पर समिति के संरक्षक डॉ आर सी अग्रवाल के नेतृत्व मे नगर के वरिष्ठ महिलाओं एवं पुरुषों का सम्मान श।ल एवं श्रीफल देकर तिलक लगाकर उनका आशीर्वाद लिया गया। साथ ही सभी नागरिकों को एक-एक पौधा वह एक-एक तिरंगा दिया गया।आरसी अग्रवाल अध्यक्ष संतोष यादव,राजेश शर्मा,संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि पर्यावरण सुरक्षा स्वधर्म का पालन राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव रखना एवं बुजुर्गों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ना ही हमारा और हमारे समिति का उद्देश्य है।हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन व स्वल्पहर के बाद सम्मानित नागरिको ने अपने जीवन का अनुभव साझा करते हुए समिति को बधाई दी।सम्मानित होने वालों में श्रीमती जानकी देवी,उर्मिला देवी,परमेश्वरी देवी,शकुंतला देवी,गायत्री देवी,चतुर्भुज नौबतका,वसंत शर्मा,मांगेराम अग्रवाल,रामविलास अग्रवाल,फूलचंद नागलिया, दिलबाग टुटेजा,ओमप्रकाश अग्रवाल,शंकर शर्मा,मोहन गुप्ता,एम.एल कुशवाहा,ओम प्रकाश शर्मा, टेंपो यादव,हरिशंकर अग्रवाल प्रमुख थे l
