
राजयोग भवन बिलासपुर में तिरंगा रैली
16 अगस्त 2024, बिलासपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बिलासपुर की मुख्य शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर “हर घर तिरंगा” रैली निकाली गई। जिसमें भारत माता के साथ युवा-बुजुर्ग सैकड़ो की संख्या में ब्रह्माकुमार कुमारी भाई-बहनों ने हाथ में भारतीय ध्वज थाम कर देश भक्ति के नारे लगाते हुए रैली में भाग लिया। सेवाकेंद्र संचालिका बीके स्वाति दीदी ने कहा कि हर घर तिरंगा एक अभियान बन चुका है। यह अभियान बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी को उत्साहित करने वाला है। तिरंगा हमारी शान है तिरंगा हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक है।दीदी ने सभी से अपील की, कि अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज अवश्य फहराएं ताकि हर घर तिरंगा अभियान से देशभक्ति की भावना को सर्वोच्च स्तर तक पहुँचाया जा सके। इसके साथ ही हमें सच्ची स्वतंत्रता का अर्थ भी समझना होगा। हमारा देश सोने की चिड़िया था जहां हर एक बालक कृष्ण और बालिका राधा के समान थी, परंतु कालांतर में हमारे अंदर विकार रूपी अवगुणों के कारण वह सारी गुण विशेषताएं खत्म हो गई और आज भारत की स्थिति यह हो गई है जो हमें कहना पड़ता है कि देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान। इसी उद्देश्य से स्वयं भारत माता को आपके समक्ष आकर अपने कर्तव्यों से अवगत कराना पड़ रहा है।
हर घर तिरंगा रैली सेवाकेंद्र से निकलकर अग्रसेन चौक, बस स्टैंड होते हुए सेवाकेंद्र पहुंची। सभी के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा से पूरा वातावरण तिरंगामय हो गया था। स्वाति दीदी ने कहा कि यह तिरंगा रैली उन स्वतंत्रता सेनानियों के लिए श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमारे देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
ईश्वरीय सेवा में
बीके स्वाति
राजयोग भवन, बिलासपुर

