
सावन के माह में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने किया रुद्राभिषेक
आज दिनांक 16 तारीख को पुत्रदा एकादशी के अवसर पर और सावन के पवित्र माह में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने शिव जी का रुद्राभिषेक जलाभिषेक दुग्धाभिषेक किया पूजा अर्चना का कार्यक्रम सदर बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में रखा गया मंदिर के संरक्षक पंडित शिवा मिश्रा जी के मार्गदर्शन में पूजा अर्चना की उचित व्यवस्था की गई
उपस्थित बहनों में संभाग प्रभारी मीनू दुबे जिला अध्यक्ष अर्चना तिवारी शशि तिवारी साधना दुबे संजना मिश्रा नंदिनी तिवारी सभी बहनों ने मिलकर शिव जी का रुद्राभिषेक बहुत ही लगन से किया अभिषेक के पश्चात प्रसाद वितरण सुहाग सामग्री एवं सभी बहनों को दी गई पूजा अर्चना एवं अभिषेक में सम्मिलित सभी बहनों ने अपना पूरा सहयोग किया गौरी पूजन शशि तिवारी एवं मीनू दुबे ने किया जल अभिषेक एवं विधि विधान से पूजा अर्चना सभी बहनों ने मिलकर की अंत में पंडितो एवं ब्राह्मण पूजन एवं दान दक्षिणा सभी बहनों के सहयोग से किया गया राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे जी ने सभी को पुत्रदा एकादशी एवं सावन माह की शुभकामनाएं दी

