पिछले दिनों हुए बलौदा बाजार हिंसा मामले में अब पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है हालांकि हिंसा के बाद उपद्रवियों को पड़कर पुलिस ने कार्रवाई की थी तो वहीं अब जांच दर जांच परत खुलने के बाद बलौदा बाजार पुलिस ने विधायक को नोटिस जारी किया था लेकिन उनके द्वारा इसका जवाब नहीं दिए जाने पर शनिवार को सुबह बलौदा बाजार एसपी सहित पुलिस अधिकारी देवेंद्र यादव को गिरफ्तार करने पहुंचे इस दौरान जैसे ही विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की खबर उनके समर्थकों तक पहुंची बड़ी संख्या में उनके भिलाई स्थित निवास पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया
जिसके बाद पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी और दोपहर बाद पुलिस विधायक देवेंद्र यादव को बलोदा बाजार ले जाने के लिए निकली लेकिन इससे पहले काफी ज्यादा और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प भी देखी गई तो वहीं विधायक देवेंद्र यादव ने भी अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपी को खारिज करते हुए बताया कि उन्हें फसाने की साजिश चल रही है इस दौरान उन्होंने संविधान की किताब को हाथ में रखते हुए कहा कि संविधान को बचाने के लिए वह निरंतर प्रयास करते रहेंगे हालांकि पुलिस ने देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया
और शाम होते तक उन्हें बलौदा बाजार पुलिस लाइन स्थित अजाक थाने लेकर पहुंची। जहां अब विधायक से पूछता चल रही है हालांकि सुबह से हो हंगामा के दौर के बाद अब बलौदा बाजार पुलिस भी अलर्ट हो गई है और बिलासपुर सहित मुंगेली और जांजगीर चांपा से भी पुलिस बल यहां तैनात कर दिए गए हैं
क्योंकि पुलिस को उम्मीद है की बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ता देवेंद्र यादव के समर्थन में यहां पहुंचेंगे यही वजह है कि पुलिस ने यहां पुलिस छावनी बना दी है तो वहीं जगह-जगह बरडिकेटिंग कर व्यवस्था के साथ लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर करने की पूरी तैयारी कर ली है