बिलासपुर – अंचल के प्रतिष्ठित सी एम दुबे महाविद्यालय बिलासपुर में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सहायक प्राध्यापक श्री रोहित लहरे भूगोल विभाग,एनसीसी/एनएसएस अधिकारी के तौर पर कार्यरत है जिसको स्वतंत्रता दिवस में सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट शिक्षक , कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस, एनसीसी आधिकारी उनकी उल्लेखनीय सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ संजय दुबे शासी निकाय के अध्यक्ष द्वारा किया गया, जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ध्वज फहराकर शहीदों को नमन कर एनसीसी के द्वारा गार्डऑफ ऑनर, एनएसएस द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, शिक्षकों की भूमिका और उनके द्वारा समाज को दी जाने वाली सेवाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “शिक्षक राष्ट्र निर्माण के महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं और उनकी समर्पित सेवाओं के बिना समाज का विकास संभव नहीं है।”
विशिष्ट अतिथि शासी निकाय के सदस्य श्री अमन दुबे ने कहां की उत्कृष्ट प्रदर्शन उनकी सेवा उनके समर्पण उनके शिक्षा के कार्यों को देखकर महाविद्यालय हर वर्ष उनको सम्मानित किया जाता है।

“मैं अत्यंत आभार व्यक्त करना चाहता हु इस सम्मान के लिए। यह पुरस्कार मेरे लिए केवल एक मान्यता नहीं, बल्कि एक प्रोत्साहन है कि मैं और अधिक समर्पण और मेहनत के साथ काम करता रहूँ। मैं अपने चेयरमैन साहब, गुरूजन , परिवार, मित्रों, सहयोगियों और सभी उन लोगों का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मेरे इस सफर में मेरा साथ दिया। आपके सहयोग और समर्थन के बिना यह संभव नहीं हो पाता। इस मंच पर सम्मानित होना मेरे लिए गर्व की बात है। धन्यवाद।”

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय सिंह, उपप्राचार्य डॉ पी एल चंद्राकर , डॉ केके जैन,डॉ केके शुक्ला , डॉ के प्रसाद,श्री राजकुमार पांडा, श्री दीपक महदेवा, श्री मनमोहन लहरे,डॉ एस पावनी, डॉ देवर्षि चौबे, श्री विनोद एक्का, श्री हितेश यादव, श्री केके गुप्ता , श्री के राजपूत उपस्थित रहे एवं प्राध्यापक गण, कर्मचारी,एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे मंच का संचालन डॉ सुमेला चटर्जी के द्वारा किया गया उनके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *