
बिलासपुर कार्पोरेशन तैराकी संघ के सचिव हेमंत सिंह परिहार ने बताया कि सिनियर जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें पुरुष वर्ग में आरव शर्मा,अभय प्रकाश साहू,अमर प्रकाश साहू, के राजीव भार्गव,अक्षत साव, महिला वर्ग में अजिंक्या सिंह, अहाना श्रीवास्तव,जिनिया लाहा, एवम आकृति राव का चयन सीनियर राज्य स्तरीय तैराकी चयन ट्रायल में भाग लेंगे जो की 25 अगस्त को भिलाई में आयोजित है इस अवसर पर
सतीस सिंह ठाकुर,संतोष पाल,शंकर पांडेय, बीएस यादव ,टी रमेश बाबू , दिनेश सिंह उपस्थित थे
