*नशे के नेशनल हाइवे पर अब लगेगी लगाम : कौशिक*

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ में NCB दफ्तर के शुभारंभ के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का माना आभार।*

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा की अब छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय दफ्तर खुलने जा रहा है जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के द्वारा 25 अगस्त को सुबह 11 बजे किया जाएगा। श्री कौशिक ने कहा कि इसकी मांग को लेकर हमने गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकत कर पत्र भी सौंपा था और प्रदेश में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव मदद की मांग की थी। जिसका अब शुभारंभ होने जा रहा है। इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह जी का पूरे छत्तीसगढ़वासियों को ओर से आभार मानता हूं। श्री कौशिक ने कहा की इससे खुलने से ओडिशा और आंध्रप्रदेश के रास्ते हो रही मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने में मदद मिलेगी और बड़ रहे नशे के नेशनल हाइवे पर लगाम लगेगी। श्री कौशिक ने कहा कि नशीली दवाओं के खिलाफ लड़ाई बहुत महत्वपूर्ण है और इसे गंभीरता और प्राथमिकता के साथ लड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ यह लड़ाई एक चुनौती और अवसर दोनों प्रस्तुत करती है और इसे एकता और दृढ़ संकल्प के माध्यम से जीता जा सकता है।

श्री कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को हर क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसे युवा पीढ़ी को नशे की बुराई से दूर रखकर ही हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार ने तीन स्तंभों- समग्र सरकारी दृष्टिकोण, संरचनात्मक, संस्थागत और सूचनात्मक सुधार के आधार पर यह लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य केवल नशा करने वालों को पकड़ना ही नहीं बल्कि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करना है। उन्होंने कहा कि नशे की आपूर्ति श्रृंखला के प्रति निर्मम दृष्टिकोण, मांग में कमी के प्रति दृष्टिकोण और नुकसान में कमी के प्रति मानवीय दृष्टिकोण होना है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *