
लायंस क्लब वसुंधरा ने किया सावन मिलन प्रोग्राम
सावन उत्सव के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा बिलासपुर ने सावन मिलन का प्रोग्राम शहर के एक होटल में रखा जिसमें विभिन्न प्रकार के गेम एवं सावन के गीतों के द्वारा सावन मिलन का प्रोग्राम किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने की एवं सावन मिलन की प्रोग्राम में चिट सिस्टम के द्वारा दो प्रकार के गेम रखे गए जिसमें सावन सुंदरी प्रथम द्वितीय का चयन किया गया जिसमें सावन सुंदरी प्रथम हंसा सेलरका रही और द्वितीय मंगला कदम चुनी गई दोनों ही विजेताओं को एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा जी के द्वारा उपहार दिए गए ।तत्पश्चात सावन मिलन प्रोग्राम में ग्रीन ड्रेस प्रतियोगिता भी रखी गई और सभी क्लब मेंबर के बीच में चिट सिस्टम के द्वारा बेस्ट ड्रेस का चयन किया गया जिसमें प्रथम मंजुला शिंदे द्वितीय मंगला कदम और तृतीय रश्मि लता मिश्रा जी चुनी गई बेस्ट ड्रेस के चुनाव में सचिव अर्चना तिवारी एवं एमजेएफ संजना मिश्रा के द्वारा विजेताओं को उपहार दिए गए उपस्थित सदस्यों में कोषाध्यक्ष सुधा परिहार , ने सह सचिव शोभा चाहील ,पूर्व अध्यक्ष सलमा बेगम ,रत्ना खरे ,गायत्री कश्यप, उषा मुद्लीयार ,मंजू मिश्रा, साधना दुबे प्रिया शर्मा उपस्थित रही
