निगम कमिश्नर अमित कुमार की पहल पर बंद पड़े उपकरण को शुरू किया गया

सरकंडा मुक्तिधाम और मधुबन श्मशान घाट में लगा है गैस शवदाह गृह

बिलासपुर- शहर के दो मुक्तिधाम पं.देवकीनंदन दीक्षित सरकंडा और मधुबन मुक्तिधाम में लगा गैस शवदाह गृह आखिरकार शुरू कर दिया गया। तीन साल से बंद पड़े इन दोनों शवदाह गृह को निगम कमिश्नर अमित कुमार ने शुरू कराया है और इसकी संचालन की जिम्मेदारी दो सामाजिक समितियों को दी गई है ताकि इस उपयोगी सुविधा का रखरखाव और संचालन सफलता पूर्वक हो सकें। सरकंडा मुक्तिधाम में लगे शवदाह गृह का संचालन जगमोहन सेवा समिति करेगी और मधुबन मुक्तिधाम के शवदाह गृह की जिम्मेदारी पंजाबी मानव सेवा समिति को सौंपी गई है। आज सुबह टेस्टिंग के बाद निगम प्रशासन ने दोनों समितियों को गैस शवदाह गृह हैंडओवर किया।

तीन साल पहले नगर निगम द्वारा इन दोनों मुक्तिधाम में गैस आधारित शवदाह गृह का प्लांट स्थापित किया गया था। कोरोना काल में जगह की कमी और अन्य समस्या आने पर इसकी कमी महसूस की गई थी,जिसके बाद निगम ने इसे स्थापित किया था। लेकिन इसे चालू नहीं किया जा सका था। निगम कमिश्नर अमित कुमार संज्ञान में आने के बाद इसमें आवश्यक सुधार करते हुए चालू किया गया। जिसके बाद इसके संचालन के लिए रूचि रखने वाले दोनों समितियों को अलग-अलग जगहों की जिम्मेदारी दे दी गई। इस प्लांट के ज़रिए अंतिम संस्कार करने से पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा और इस प्लांट में जलने वाले शव से निकलने वाला धुआं मशीन के द्वारा शुद्ध कर ऊपर आसमान में छोड़ दिया जाएगा. वहीं, यह शवदाह प्लांट पूरी तरह से इको फ्रेंडली धुंआ छोड़ेगा जिससे वातावरण भी शुद्ध रहेगा,कम लागत में अंतिम संस्कार हो सकेगा ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *