
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने की हल षष्टी पूजा
भाद्रपद की सप्तमी तिथि पर संतान की सुरक्षा और उन्नति के लिए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने हल षष्ठी व्रत रखा ।एवं संभाग प्रभारी मीनू दुबे एवं जिला बिलासपुर की अध्यक्ष अर्चना तिवारी रश्मि शुक्ला ने अपने समूह में महिलाओं के साथ व्रत रखकर हलष्षटी माता की पूजा की
व्रत की शुरुआत गणेश जी की पूजा अर्चना शिव जी के अभिषेक एवं मां गौरी को श्रृंगार सामग्री और पीले वस्त्र अर्पित करके पूजा अर्चना की ,ब्राह्मण समाज की बहनों ने बताया कि हल षष्ठी के दिन महिलाएं एक गड्ढा बनाकर उसे गोबर से लीपकर तालाब का रूप देती हैं और इस तालाब में पलाश की एक शाखा बांधकर उसकी पूजा अर्चना की जाती है इस व्रत में 6 तरह का अनाज चढ़ाया जाता है संभाग प्रभारी मीनू दुबे ने बताया कि इस व्रत में हल से जोतकर उगे हुए अन्न को नहीं खाया जाता है व्रत का पारण महुआ और भैंस के गाय दूध के साथ में किया जाता है शाम को चंद्र दर्शन के बाद महिलाएं व्रत का पारण करती हैं
समाज की सभी बहने एवं राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे जी ने हलषष्ठी व्रत की सभी बहनों को शुभकामनाएं दी
