

NGO सपना महिला समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर चेतना अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर को लेकर झांकी सजाई गई है जिसमें बिलासपुर पुलिस द्वारा जो चेतना अभियान चलाया जा रहा है उन सभी कार्यक्रम को झांकी के द्वारा बताया गया है झांकी में बिलासपुर पुलिस द्वारा स्कूल में बाल अपराध, महिला अपराध,एक पेड़ मां के नाम, यातायात के नियम, दो पहिया वाहनों में हेलमेट एवं चार पहिया वाहनों में सेफ्टी बेल्ट लगाने की जानकारी तथा सड़कों पर छोड़े गये गायों,जानवरों के द्वारा हो रहे दुर्धटना की जानकारी को बताया गया है इस झांकी को सजाने में समिति से जिग्यासा सराफ, सुष्मिता केडिया, उपमा अग्रवाल, तरनजीत कुमार, मेघा केडिया, संतोषी विश्वकर्मा,अंजली केवट, पायल सुर्यवंशी, गीता दुबे, सुधा कंठ, निर्मला गुप्ता, निधि गोड़, दिप्ती विश्वकर्मा सभी ने सहयोग किया है इसकी जानकारी अध्यक्षा सपना सराफ ने दिया है



