
लायंस क्लब वसुंधरा ने सेवा गतिविधियों के अंतर्गत शिक्षण सामग्री का वितरण किया
सिग्नेचर एक्टिविटी शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने कक्षा पांचवी से 12वीं तक कु छात्राओं को(अविनाश शर्मा) सरकंडा सरकारी कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल मैं कॉपी पेन एवं फल का वितरण किया जिसमें डेढ़ सौ छात्रों को शिक्षण सामग्री दी गई आयुर्वेद मित्र की कड़ी में अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी के द्वारा हमारे औषधीय पौधों के बारे में जानकारी के साथ नीम से डिटॉल की तरह औषधि बनाना बताया गया आयुर्वेद रत्न एवं योग शिक्षिका होने के नाते जानकारी केवल उतनी ही दी गई जिन पौधों को बच्चे आसानी से समझ पाते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने की एवं कार्यक्रम संचालन सचिव अर्चना तिवारी एवं कोषाध्यक्ष सुधा परिहार ने की
शिक्षण सामग्री वितरण में सहयोग रहा सलमा बेगम,हंसा सेलारका , विनीता मिश्रा ,गायत्री कश्यप ,उषा मुद्लियार
स्कूल की प्रिंसिपल गायत्री तिवारी जी ने लायंस क्लब का धन्यवाद किया अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने प्रिंसिपल मैम का उपहार एवं मधु कामिनी का पौधा देकर सम्मान किया एवं सभी शिक्षकों को अपनी काव्य शैली में आभार व्यक्त किया
लायंस क्लब वसुंधरा के द्वारा शिक्षण सामग्री के वितरण के साथ-साथ बच्चों को आयुर्वेदिक पौधे एवं स्वयं तैयार किए गए पौधे की जानकारी दी गई

