लायंस क्लासिक प्लस के द्वारा स्कूलों को मेटिग पाठ्य सामग्री का वितरण


समाज सेवा में अग्रणी संस्था लायंस क्लब बिलासपुर क्लासिक प्लस के द्वारा
शासकीय प्राथमिक शाला बीजोर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ग्राम बीजोर
मे एक पेड़ मां के नाम के तहत वृहद वृक्षारोपण किया गया, जिसमे, आंवला, बादाम, आम, अमरुद, गुलमोहर, नीम,पीपल, बर्गद और कुछ फूलदार वृक्ष लगाए गए वहाँ पढ़ रहे बच्चों के लिए 30×30 साइज़ की बैठने के लिए मेट का वितरण किया!!*
वहाँ पड़ रहे बच्चों को पाठ्य समांग्री के तहत कॉपी, एवं कंपास बॉक्स आदि का वितरण किया गया, बरसात के मौसम मे 10 नग छाता भी दिया गया ,वृक्ष मे पानी डालने हेतु एक बंडल पाइप का वितरण किया गया,स्कूल के गुरुजनो के अनुरोध पर एक स्टेड फैन (पंखा )का वितरण भी किया गया, वहाँ के पाचार्य,गुरुजन एवं मैडम सभी की उपस्थिति रही !!
इस गरिमामय कार्यक्रम मे लायंस क्लब बिलासपुर क्लासिक प्लस के लायन ऊषा मिश्रा, लायन माधवी स्वर्णकार, लायन कमलेश गुप्ता, लायन रेनू गुप्ता, लायन निशा गुप्ता, लायन प्रीति गुप्ता, लायन कौशिल्या तिवारी, लायन पदमा गुप्ता,लायन कविता गुप्ता, लायन कल्पना गुप्ता, लायन विनीता चरण,लायन मंजू सोनी, लायन निकिता जयसिंह, लायन स्नेहा गुप्ता, लायन शारदा गुप्ता, लायन विजया शांति गुप्ता, लायन कल्पना गुप्ता, लायन राधिका स्वर्णकार, लायन राजेश मिश्रा, लायन विष्णु गुप्ता, लायन किशोरी शरण गुप्ता, लायन महेश स्वर्णकार, लायन विशाल गुप्ता, लायन सुशील सराफ, लायन परमेश्वर तिवारी,लायन राकेश गुप्ता,लायन सत्यनारायण गुप्ता,सभी सद्स्य लायंस सद्स्य उपस्थित थे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *