समय 00.20 बजे आपरेशन नारकोस के तहत रात्रिकालीन चेकिंग के दौरान अपराध गुप्तचर शाखा डिटेक्टिव विंग बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर,
साथ उप निरी ए के बिन्द, उप निरी एस के मिंज, आ आलोक कुमार, निरज कुमार के साथ मुखबिर सूचना पर रेलवे स्टेशन बिलासपुर प्लेटफार्म न 04-05 नागपुर छोर शौचालय के पास एक व्यक्ति नाम पता दयाराम लोधी वल्द गोपाल लोधी उम्र-38 साल साकिन- कुआखेड़ा, पोस्ट बनगांव थाना-हटा जिला दमोह (मप्र) को एक एयर बैग में 3 पैकिट (मादक पदार्थ ) गांजा के साथ पकड़े! पूछताछ करने पर बताया की वह उक्त गांजे को पूरी (उड़ीसा) से लेकर आया था और इसे दमोह (मप्र) लेकर जा रहा था ! तब मौके पर उक्त आरोपी के कब्जे से उक्त मादक पदार्थ (गांजा) को उपस्थित गवाहो के समक्ष अपराध गुप्तचर शाखा /डिटेक्टिव विंग/बिलासपुर द्वारा धारा 20 (b) NDPS Act के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए उक्त बैग में भरे कुल 04 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजे) को जप्त किया* आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध मौके की विधिवत कागजी कार्यवाही की गई !


मामले में जप्तशुदा गांजे की कीमत 80,000 (अस्सी हजार रुपये ) है
उक्त आरोपी को मय जप्तशूदा मादक पदार्थ (गांजा) एवं प्रतिवेदन के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतू थाना प्रभारी, जीआरपी, बिलासपुर को सुपुर्द किया गया। जहां आरोपी के विरुद्ध धारा 20 (b) NDPS act दर्ज कर कार्यवाही की गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *