विकास कार्यों के लिए वर्षों से उपेक्षित रहे बिलासपुर शहर के बिल्कुल निकट के ग्राम पंचायतों अथवा नगर पंचायतों को लगभग 5 वर्ष पूर्व नगर निगम में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया था, आमजन से राय भी मांगी गई और लगभग सभी ग्राम पंचायतों और नगर पंचायतों की जनता में एक संशय व्याप्त था की नगर निगम में शामिल किए जाने से क्या क्षेत्र के विकास पर कोई प्रभाव पड़ेगा? अंत में सर्वसम्मति से आमजनों ने नगर निगम बिलासपुर के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए नगर निगम में शामिल होना स्वीकार किया और नगर निगम बिलासपुर में नए वार्डों का गठन हो गया।
निगम में शामिल किए जाने के पश्चात निश्चित ही सुविधाओं का लाभ नए बनाए गए वार्डों को मिला किंतु प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया या फिर धरातलीय निरीक्षण के अनुसार नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 42 चंद्र शेखर आजाद नगर, देवरीखुर्द ने विकास की गाथा में अपना नाम सर्वोच्च स्थान पर अंकित किया है। देवरीखुर्द के विकास की इस अप्रतिम गाथा का श्रेय देवरीखुर्द की सजग जनता को जाता है जिन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने वार्ड के प्रतिनिधि के रूप में लक्ष्मी यादव को विजय का उपहार दिया क्योंकि उन्हें भरोसा था यह व्यक्ति वर्षों से विकास कार्यों के लिए वंचित रहे अपने क्षेत्र का विकास करने में पूर्णतः समर्पित है।
वर्षों से देवरीखुर्द की मुख्य समस्या पानी, सड़क और जल निकासी रही है निगम में सम्मिलित होने से पूर्व केवल पानी का उचित प्रबंध न होने के कारण लोगों का पलायन देखा गया है। उक्त समस्या में से एक, सड़क की समस्या का निदान हो चुका है। कुछ एक को छोड़कर प्रत्येक गली में पक्की सड़क तथा देवरीखुर्द मुख्य सड़क और बरखदान से मिडिल स्कूल तक का भी पक्का सड़क बनाया जा चुका है। पानी की समस्या विकट समस्या थी क्योंकि यह सीधे आमजन की दिनचर्या को प्रभावित करता है। इसके लिए वार्ड के पार्षद लक्ष्मी यादव ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपने चुने जाने के पश्चात नगर निगम के सामान्य सभा में पानी की समस्या का मुद्दा बार बार उठाया था तथा निगम आयुक्त राज्य प्रशासन और राज्य के प्रतिनिधियों जैसे वर्तमान उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद श्री अरुण साव जी से भेंट कर तथा पत्र के माध्यम से समय-समय पर अवगत करा समस्या के निदान हेतु प्रयासरत रहे।
जिसका परिणाम निकला की पूरे 70 वार्डों में विगत पांच वर्षों में ट्यूब वेल खनन का कार्य सबसे अधिक देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42 में कराया गया। निगम में कांग्रेस की सत्ता होने तथा स्वयं भाजपा सदस्य होने के बावजूद अपने वार्ड के विकास कार्यों के लिए फंड जुटा पाना आपके विकास के प्रति प्रतिबद्धता एवं जनता को दिए आश्वासन के प्रति समर्पण भाव को दर्शाता है। देवरीखुर्द में पानी का जलस्तर अत्यधिक नीचे होने तथा जनसंख्या अधिक होने के कारण पर्याप्त ट्यूब वेल होने के बावजूद लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
इसी कड़ी में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पुनः प्रयास किया गया जिसका परिणाम निकला की 15 वें वित्त आयोग के टाइड ग्रांट के अंतर्गत जल प्रबंधन के कार्य के लिए देवरीखुर्द के लिए लगभग 2 करोड़ 36 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। उक्त कार्य के लिए उप मुख्यमंत्री ब नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव जी व बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला जी का देवरी खुर्द की जनता एवम पार्षद लक्ष्मी यादव हृदय से आभारी, एवं कृतज्ञ होगी।