
महिलाओं ने रखा हरितालिका तीज निर्जला व्रत फुलेरा सजाकर की शिव पार्वती की पूजा
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने हरितालिका तीज पर पति ,पुत्र की लंबी उम्र व घर में सुख समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखा यह व्रत गुरुवार रात 12:00 बजे से प्रारंभ होकर शनिवार की सुबह व्रत को पूरि किया गया जिसमें समाज की सभी बहनों ने आसपास की पड़ोस की महिलाओं के साथ फुलेरा सजाया और पूजा अर्चना की कुछ ने अपने घर पर फुलेरा सजाकर शिव पार्वती की प्रतिमा की पूजा की इस बीच कथाएं भी पढ़ी गई भजन कीर्तन का आयोजन हुआ व्रत पूरा होने पर सभी बहनों ने एक दूसरे को सुहाग की सामग्री देकर माता पार्वती से सुहाग की लंबी उम्र की कामना की अपने पुत्र पुत्री को टीका चंदन कर शिव पार्वती से उनकी खुशहाली लंबी उम्र की प्रार्थना की तथा शनिवार के दिन व्रत पूरा होने पर गोरा पार्वती का विसर्जन कर ठेठूरी खुर्मी गुजिया एवं फलों का सबको प्रसाद वितरण किया ब्राह्मण समाज से संभाग प्रभारी मीनू दुबे, जिला अध्यक्ष अर्चना तिवारी राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे, प्रदेश अध्यक्ष संगीता शर्मा शशि तिवारी माया बाजपेई साधना दुबे अर्चना शुक्ला शारदा तिवारी दिव्या चतुर्वेदी शोभा त्रिपाठी रश्मि शुक्ला, शशि प्रभा पांडे ,प्रेमलता दुबे, साधना दुबे, लता दुबे ,सभी बहनों ने हरितालिका तीज की समाज से जुड़ी सभी बहनों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी
