छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने आज मा॰ श्री सुशांत शुक्ला जी, विधायक बेलतरा से 21 वी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 के विषय मे मुलाक़ात किये और इस आयोजन के लिए अतिथि बनाने हेतु आमंत्रित किया गया । वही छत्तीसगढ़ मे एथलेटिक्स को कैसे विकसित किया जाए इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा हुआ एवं मा॰ श्री सुशांत शुक्ला जी ने हर संभव सहयोग करने हेतु अपनी सहमति दिये । छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के महासचिव श्री अमरनाथ सिंह ने मा॰ श्री सुशांत शुक्ला जी को अवगत कराये की खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन एवं छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त तत्वाधान मे 21 वी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र के एथलेटिक स्टेडियम बहतराई बिलासपुर में दिनांक 13 सितंबर से 15 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा । यह प्रतियोगिता सब-जूनियर (अंडर-14, अंडर-16) एवं जूनियर ( अंडर-18, अंडर-20) आदि आयु वर्ग (बालक/बालिका) में आयोजित होगी । जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से लगभग 1700 खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रबंधक, तकनीकी अधिकारी एवं आयोजक आदि भाग लेंगे । इस प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के वेबसाइट cgathletics.co.in पर किया जाएगा रहा है जिसका अंतिम तिथि 10 सितम्बर रात 11:59 तक होगा l उक्त प्रतियोगिता अध्यक्ष श्री जी. एस. बाम्बरा जी के दिशा-निर्देश एवं एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के मापदंडों के अनुसार आयोजित होगा l

वही इस दौरान छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के महासचिव श्री अमरनाथ सिंह, टी॰ रमेश बाबू सदस्य जिला एथलेटिक्स संघ, देवेन्द्र राठोर सक्ति अध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ एव सदस्य छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ, के॰ श्रीनु सदस्य छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ, दीपक साहू एवं विक्रम साहू आदि उपस्थित रहें । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *