◆ *प्रार्थी से लिफट् मांगकर जबरन वसूली एवं मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार।*
◆ *घटना में प्रयुक्त मोबाईल एवम मोटर साइकिल को जप्त किया गया।*
*गिर० आरोपी का नाम*:- *खगेश कुमार साहू पिता मनसुख लाल साहू उम्र 22 साल निवासी केवटाडीह टांगर थाना पचपेडी जिला बिलासपुर*
प्रार्थी अनिष सिंह चौहान निवासी उसलापुर थाना उपस्थित एक लिखित आवेदन पेश किया है कि दिनाक 13.09.2024 को कसडोल से काम करने के बाद अपने मोटर सायकल में अकेले बिलासपुर अपने घर आ रहा था कि रास्ते में ग्राम मस्तुरी के ठेला में गुटखा खरीदने रूका उसी समय एक लडका उम्र 20-22 वर्ष का जो सफेद शर्ट पहना था मुझे मस्तुरी मोड तक लिफट मांगा कुछ दूर पर एक मोटर सायकल खड़ी थी वही पर रूकवाया और प्रार्थी को अचानक मारने लगा और पैसे की माँग करने लगा फिर प्रार्थी घबराकर उसके मोबाईल नंबर पर 5000 रूपये मोबाईल नंबर से पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर कर दिया उसके बाद भी आरोपी मारपीट कर 2500 रूपये और मांगने लगा और मारपीट किया है की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी खगेश कुमार साहु पिता मनसुख लाल साहू उम्र 22 साल निवासी केंवटाडीह टांगर थाना पचपेडी जिला बिलासपुर को उसके घर पर दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो दिनाक घटना को अपराध घटित करना स्वीकार करने आरोपी खगेश कुमार साहू द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल को पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी को आज दिनाक 14.09.2024 को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।