
देशी दिवाज ग्रुप ने किया तीज मिलन का आयोजन
एंकर =देशी दिवाज ग्रुप के द्वारा आज श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित निजी होटल मे तीज मिलन मनाया गया,जिसकी व्यवस्थापिका सुनैना नायर एवं श्वेता पटेल रही । कार्यक्रम में गेम्स के गिफ्ट के स्पॉन्सर न्यू जनरेशन द कंपलीट फैमिली स्टोर बिलासपुर थे। कार्यक्रम की थीम लाल रंग की साड़ी के साथ 16 श्रृंगार था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व शिव जी के पूजन भजन से किया गया। भजन सुनैना नायर के द्वारा गाया गया,उसके बाद मनोरंजक गेम्स हाउज़ी और तीज क्वीन का चुनाव हुआ,हाउजी की विजेता रही माधुरी चौरसिया, कंचन सिंह, सोनी जसवानी। पंक्चुअलिटी की विजेता रही शालिनी नादम। गेम की विजेता रही माया पांडे, रोशनी तेजवानी, किरण तिवारी, पायल वालेचा। थीम के अनुसार तीज क्वीन का चुनाव हुआ। जिसमें प्रथम तीज क्वीन पूनम तिवारी द्वितीय तीज क्वीन किरण तिवारी बनी। कार्यक्रम में एक सरप्राइज लकी ड्रॉ भी रखा गया था जिसकी विजेता ज्योति द्विवेदी रही। कार्यक्रम में कुल 50 महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में यूट्यूबर सुमिता दास जी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन भोज एवं आभार प्रकट श्वेता पटेल द्वारा किया गया साथ ही साथ सभी का अभिवादन के साथ ग्रुप द्वारा महिलाओं को उपहार देकर विदा किया गया।
