श्री श्री 1008 श्री अग्रसेन जी महाराज जी जयंती के उपलक्ष्य में श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति, अग्रवाल सभा, अग्रवाल नवयुवक समिति व अग्रवाल महिला समिति के अध्यक्ष महेश सुल्तानिया, रामावतार अग्रवाल, आलोक चौधरी व ममता अग्रवाल के नेतृत्व में विभिन्न आकर्षक प्रतियोगिताएं चल रही हैं। इस कड़ी में स्पोर्टसिटी टर्फ में श्री अग्रसेन बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शाम 4 बजे से रात्रि 2.30 बजे तक चलने वाली इस एस्टोटर्फ प्रतियोगिता में पहली बार क्रिकेट का बल्ला पकड़ने वाली युवा गृहणियों श्रीमती मोनिका निलेश अग्रवाल, श्रीमती पूजा सौरभ सराफ व हनी मयंक अग्रवाल ने सौरभ सराफ, निलेश अग्रवाल व सुकेश सराफ के साथ टीम बनाकर 32 टीमों के लीग मैच में लगातार चार मैचों में विजय प्राप्त करते हुए फायनल विजेता बनने हेतु प्रयास करते हुए काफी छोटे अंतर से उपविजेता बनकर कुशल ग्रहणी के साथ अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अन्य युवतियों व महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं।
अपनी बिटियाओं की और बेटों की इस सफलता पर बैंकर्स क्लब के समन्वयक ललित अग्रवाल, निशा अग्रवाल, नीलम सराफ सहित समस्त अग्रजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की हैं।