ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर बिलासपुर शहर के प्रथम नागरिक माननीय श्री रामशरण यादव जी गणेश नगर वार्ड न. 46 में मुस्लिम सराय में पार्षद निधि से लगा वाटर कूलर का किया उद्घाटन। वार्ड पार्षद इब्राहिम खान (अब्दुल) जी ने अपने निधि से मुस्लिम सराय में वाटर कूलर लगवाए है जिससे मुस्लिम सराय में होने वाले कार्यक्रमो में आम जनों को शुद्ध व ठंडा पेय जल पीने को मिलेगा।

इस अवसर पर इस अवसर पर मस्जिद कमेटी की पदाधिकारी सदर इमरान अहमद, रज्जू मौलाना, सलीम खान, बॉबी भाई, तस्लीम खान, नईम खान, हाजी भाई, डाडु भाई, शाहनवाज, फाजिल अहमद, गनी भाई, मकसूद खान, फहीम भाई, तैय्यब भाई, शब्बीर भाई समस्त सदस्य गण एवम् वार्ड के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed