
स्वच्छता ही सेवा अभियान: एक स्वच्छ और हरित भारत की दिशा में एक कदम
बिलासपुर:- स्वच्छ भारत अभियान के शुभारंभ की दसवीं वर्षगांठ का उत्सव मनाने के लिए नगर निगम बिलासपुर एवं एनएसएस, एनसीसी विभाग 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हुआ। 2024 की विषय वस्तु “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” है और इसके अंतर्गत देश भर में स्वच्छता के प्रयासों में नागरिको की भागीदारी और सामूहिक कार्यों की भावना को प्रज्वलित किया जाएगा। इसके अंतर्गत समग्र समाज के तीन महत्वपूर्ण स्तंभों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
स्वच्छता लक्ष्य इकाई –एनएसएस ,एनसीसी श्रमदान गतिविधियां, विशेष लक्ष्य इकाइयों और संपूर्ण स्वच्छता के लिए समयबद्ध परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करना
स्वच्छता में जन भागीदारी , जागरूकता, विभिन्न भागीदारी गतिविधियों द्वारा नागरिकों को स्वच्छता प्रयासों में सम्मिलित करना
सफाई मित्र सुरक्षा शिविर – स्वच्छता कर्मचारियों की निवारक स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा कवरेज प्रदान करना
अभियान में नगर विधायक माननीय अमर अग्रवाल जी, बेलतरा विधायक माननीय सुशांत शुक्ला जी, माननीय जिलाधीश महोदय अवनीश शरण , नगर कमिश्नर अमित कुमार, एनएसएस समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा एवं कार्यक्रम अधिकारी रोहित लहरे अन्य महाविद्यालय और स्कूल से आए हुए कार्यक्रम अधिकारी स्वयंसेवक स्वयंसेविका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इसके अंतर्गत बिलासपुर नगर के पचरी घाट शनिचरी परिसर की सफाई, अवरुद्ध सीवेज प्रणाली की सफाई,सभी आने जाने वाले रास्तों और कार्यस्थल की गहरी सफाई तथा पौधा लगाकर । सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे ने महात्मा गांधी की विरासत का सम्मान करने और स्वच्छता को जीवन का एक भाग बनाने के उद्देश्य से रैली,जागरूकता अभियान ,बैनर पोस्टर प्रतियोगिता, स्वास्थ्य केन्द्र की सफाई, पर्यटन स्थल की सफाई, अपने गोद ग्राम में जागरूकता एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए 2 अक्टूबर 2024 अभियान का समापन होगा।

