हवन पूजन के साथ बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने मनाया गणेश उत्सव

शहर के पंडालों में गणेश भगवान को विभिन्न रूपों में विराजमान किया गया राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज की बहनों ने गणेश भगवान की प्रतिमा को अपने घर पर एवं अपने आसपास के क्षेत्र में विराजमान किया एवं भजन कीर्तन हवन पूजन के साथ गणेश उत्सव मनाया ईश्वर के प्रति आस्था के साथ ही सभी में सनातन धर्म और सद्भावना की झलक दिखाई दी समाज की सभी बहनों ने प्रतिमाओं को स्थापित कर हमेशा उन्हें अपने साथ में रहने की बप्पा से प्रार्थना की साथ ही पर्यावरण की दृष्टि से समाज की सभी बहनों ने यह भी संदेश दिया की बप्पा की प्रार्थना के साथ गमलों व क्यारियों में उन्हें विसर्जित किया जाए या अपने घर के पास कुंड बनाकर बप्पा की मूर्ति को विसर्जित की जाए और फिर प्रतिमा की मिट्टी में पौधे लगाने का भी संकल्प लिया ताकि गणेश जी का आशीर्वाद सदा उनके और उनके परिवार पर बरसता रहे राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की ओर से राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे, संभाग प्रभारी मीनू दुबे ,जिला अध्यक्ष अर्चना तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष संगीता शर्मा, रश्मि शुक्ला ,दीपा पांडे सभी बहनों की यह कोशिश मे पर्यावरण प्रेम की झलक भी दिखाई दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed