शा.उ.मा.वि.पोंड के टॉपर्स विद्यार्थियों सम्मान समारोह एवं NSS इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया

शा. उ.मा . वि. पोंड अभनपुर जिला रायपुर में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वी , 12वी एवं विद्यालय स्तर पर कक्षा 1 से 12 वी तक के सभी वार्षिक परीक्षा परिणाम में विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाले टॉपर्स विद्यार्थियों को विद्यालय में एलआईसी (LIC) भारतीय जीवन बीमा निगम भारत सरकार के छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा मोमेंटो ,गुलदस्ता व तिलक लगाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर एलआईसी ( LIC) ग्रुप के श्री राकेश झाबक (चीफ एडवाईजार )
श्री उमेश साहू ( कम्प्यूटर ऑपरेटर )
श्री अमित साहू ( अभिकार्ता एजेंट ) ने सम्मानित किया । विद्यार्थियों के साथ उनके पालकगण की उपस्थिति भी रही। प्राचार्य श्रीमती महेश्वरी ने एलआईसी ग्रुप का साधुवाद ज्ञापित कर ऐसे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा की ऐसे सम्मान से और नए विद्यार्थियों में अच्छी लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा मिलेगा । और अन्य शिक्षकों द्वारा बच्चों को बधाई तथा शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। टॉपर्स विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह से सम्मान प्राप्त कर सभी ने अपने अपने लक्ष्य को साझा किया । साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा अंर्तगत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवको द्वारा श्रमदान करते हुए विद्यालय परिसर में साफ सफाई अभियान चलाया गया । साथ ही खेल मैदान निर्माण किया गया। कार्यक्रम का आभार वरिष्ठ व्याख्याता एस आर वर्मा देने किया कार्यक्रम का संचालन विजय रत्नाकर ने किया। इस कार्यक्रम में विशेष कर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई(NSS ) के स्वयं सेवको ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिमहत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती दीपिका माहेश्वरी, वरिष्ठ व्याख्याता श्री सेवा राम वर्मा, बी.एल. दुबे, कृपा राम महेश्वरी, विष्णु राम साहू, सुरेश तारक, श्रीमती कल्पना सायतोड़े, कुमकुम झा, रामेश्वरी ध्रुव, टॉमिन साहू, मीनाक्षी वर्मा, मीनाक्षी दीक्षित, मीता राठिया, सावित्री यदु, एम. राजपूत, स्वयं सेवक( nss ) आयुष सूर्यवंशी, गुजराती, त्रिलोक, कुलदीप, अमित कुमार, ईशान कुमार, भविष्य कुमार, सुमन, आरती, पूजा, प्रेरणा आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विजय रत्नाकर ने दिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *