स्वामी विवेकानंद नगर तोरवा बिलासपुर में आज रक्तदान शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने की कोशिश

थैलेसीमिया और सिकलसेल से पीड़ित बच्चों के उपयोग में आएगा रक्त पिछले कुछ समय में लगातार रक्त की कमी को पूरा करने प्रयास हो रहे हैं लेकिन उसके बाद भी रक्त की कमी निरंतर बनी हुई है खासतौर पर सिंकलिंग थैलेसीमिया और कैंसर से पीड़ित बच्चों की लगातार बढ़ती संख्या रक्त की कमी को और बढ़ा रही है यही वजह है कि लगातार रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्त इकट्ठा कर इन पीड़ित मरीजों की मदद करने की कोशिश की जाती है इसी कड़ी में रविवार को बोल बम कांवरिया समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे वार्ड के पूर्व पार्षद तज्जमुल हक, व्यापारी संघ के अध्यक्ष इक़बाल हक, प्रकाश रजक, जग्गू रजक, मीनू सूर्यवंशी, सन्नी सूर्यवंशी , निक्की प्रजापति कोमल, सुमित, गोविंद, अमर, परमेश्वर, दिनेश,अवि, सामिल हुऐ। इस मौके पर लगभग 50 से अधिक यूनिट रक्त का दान कर कई जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है इसी तरह से हर वर्ष रक्तदान के माध्यम से कई यूनिट रक्त उपलब्ध कराया जाता है जो जरूरतमंद के काम आता है इस मौके पर रक्तदाताओं को रक्त मित्र कार्ड का भी वितरण यहां किया गया जाहिर तौर पर इसी तरह से लोगों को रक्तदान करने आगे आना चाहिए क्योंकि यही रक्त कई लोगों को जिंदगी प्रदान करते हैं जिससे न सिर्फ कई लोगों को जीवन मिलता है बल्कि रक्त की कमी की वजह से जीवन समाप्त होने से भी बचाया जा सकता है ऐसे में सभी को रक्तदान करने इसी तरह से आगे आना चाहिए।

 

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *